एक्ट्रेस धन्या ने बालाजी मोहन संग कर ली है गुपचुप शादी, कोर्ट पहुंचा मामला तो हुआ ये खुलासा
Dhanya Balakrishna Secret Marriage: तमिल फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं धन्या बालकृष्ण ने गुपचुप शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक बालाजी मोहन संग शादी की है.
कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं धन्या बालकृष्ण ने गुपचुप शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक बालाजी मोहन संग शादी की है और अब इसकी पुष्टि भी कर दी है. बीते कई दिनों से एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन अब शादी की खबर ने उन सब अफवाहों पर रोक लगा दी है.
बालाजी मोहन की पूर्व पत्नी कल्पना गणनेश ने यह दावा किया था कि उन्होंने एक्ट्रेस धन्या बालकृष्ण संग गुपचुप शादी रचा ली है. इस पर अब निर्देशक ने जवाब दिया है, धन्या से शादी करने वाले निर्देशक बालाजी मोहन ने कल्पना को अपनी शादी और निजी जीवन के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने से रोकने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. अपनी याचिका में मोहन ने कहा है कि एक साल पहले उसने धन्या बालकृष्ण से शादी की थी. इस याचिका के साथ धन्या बालकृष्ण और बालाजी मोहन ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. बालाजी मोहन की पहली शादी के तलाक के बाद, उन्होंने धन्या से शादी की. हालांकि धन्या और बालाजी मोहन ने अपनी शादी को छिपाने के पीछे की वजह साफ नहीं की है.
Comments
Post a Comment