Amit Shah: शाह ने यूं ही नहीं कहा, "अयोध्या का टिकट कटा लो", तय वक्त से पहले बन जाएगा मंदिर!

Amit Shah: राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राम मंदिर के बनने से भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में न सिर्फ आसानी होगी, बल्कि अपने उन तमाम वादों में एक यह वादा भी जनता के समक्ष भाजपा रख सकेगी कि जो उन्होंने कहा था वह करके भी दिखा दिया है...

Amit Shah
Amit Shah - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा की एक जनसभा में यूं ही नहीं वहां के लोगों को अयोध्या का टिकट कटाने के लिए कह दिया। अमित शाह ने जब एलान किया कि एक जनवरी 2024 को अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका होगा, तो उसके पीछे शाह को दी गई जानकारी थी, जिसमें उल्लेख था तय वक्त से पहले ही राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है। मंदिर निर्माण की कमेटी और कार्यदाई संस्था से जुड़े सदस्यों का कहना है कि सब कुछ वक्त से पहले ही चल रहा है। सब कुछ टाइम मुताबिक चलता रहा तो 14 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर पूरे देश और दुनिया के भक्तों के लिए दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा।

अगले आठ महीने में हो जाएगा तैयार

तय अनुमान के मुताबिक अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर को अगले आठ महीने के भीतर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति से जुड़े एक वरिष्ठ सदस्य बताते हैं कि रामलला मंदिर का निर्माण वक्त से पहले पूरा हो जाएगा। वह कहते हैं कि अमित शाह ने गुरुवार को त्रिपुरा में जो एलान किया है उस तारीख में गगनचुंबी रामलला का मंदिर अयोध्या में पूरे विश्व को खड़ा हुआ दिखाई देगा। दरअसल राम मंदिर को लेकर प्रयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मंदिर का निर्माण कर दिया जाएगा। राम मंदिर निर्माण से जुड़ी संस्था के सूत्र बताते हैं कि मंदिर निर्माण की जिस तरीके से तेजी चल रही है उससे तय वक्त से तीन महीने पहले ही मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राम मंदिर के बनने से भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में न सिर्फ आसानी होगी, बल्कि अपने उन तमाम वादों में एक यह वादा भी जनता के समक्ष भाजपा रख सकेगी कि जो उन्होंने कहा था वह करके भी दिखा दिया है। राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा शुरुआत से ही अपना अलग रुख रखती रही है। गुरुवार को त्रिपुरा में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने राम मंदिर का ही जिक्र करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। बाबर से लेकर कांग्रेस की सरकार तक पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा कि यह मामले को सिर्फ कोर्ट की गलियारों में लटकाते रहे। लेकिन अब फर्क साफ दिख रहा है। उन्होंने इस बात का एलान किया कि एक जनवरी 2024 को राम मंदिर की गगनचुंबी इमारत अयोध्या में बनकर तैयार खड़ी मिलेगी।

अगले साल 14 जनवरी से रामलला के होंगे दर्शन

मंदिर निर्माण से जुड़े जिम्मेदारों के मुताबिक अगले नौ से 10 महीने के भीतर मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। योजना के मुताबिक दर्शन तो दिसंबर से ही होने हैं, लेकिन राम मंदिर में रामलला की स्थापना का जो संयोग बन रहा है, वह सूरज के उत्तरायण में आने से ही पूरा होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की स्थापना का मुहूर्त फिलहाल 14 जनवरी को माना जा रहा है। 14 जनवरी को सूर्य उत्तरायण में आएंगे और उसी के साथ पूरी दुनिया के लिए अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन शुरू होने का अनुमान है।

राम मंदिर निर्माण कमेटी से जुड़े एक अहम सदस्य बताते हैं कि कोशिश तो यही है कि पूरे मंदिर के निर्माण के साथ ही भक्तों के लिए रामलला के दर्शन शुरू करा दिया जाए। हालांकि उनका कहना है कि अगर मंदिर का निर्माण उस दौरान पूरा होता है, जब सूर्य दक्षिणायन में होंगे, तो संभव है कि रामलला को गर्भ गृह में विराजित न किया जाए। इसके लिए सूर्य के उत्तरायण होने का इंतजार किया जा सकता है। 14 जनवरी 2024 को जैसे ही सूर्य उत्तरायण में आएंगे, तभी शुभ मुहूर्त देखकर रामलला को गर्भगृह में विराजित कर देश और दुनिया के भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। हालांकि कमेटी से जुड़े उक्त वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि यह तभी होगा जब मंदिर का निर्माण सूर्य के दक्षिणायन होने के दौरान पूरा हो। अगर ऐसी परिस्थितियां नहीं बनती हैं तो तय योजना के मुताबिक ही 2023 के अंत से पहले ही रामलला के दर्शन शुरू हो जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव