खेल मंत्रालय के एक्शन से बढ़ी बृजभूषण की मुश्किलें! WFI के सभी कामों पर रोक, अतिरिक्त सचिव भी सस्पेंड

केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की सभी गतिविधियों को तब तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है जब तक कि ओवरसाइट कमेटी औपचारिक रूप से नियुक्त नहीं होती। मंत्रालय ने WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है।

Wrestlers Protest Row
Wrestlers Protest Row

Wrestlers Protest Row: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बाद खेल मंत्रालय एक्शन मोड में नजर आ रहा है। केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को स्थगित करने का फैसला किया है, जब तक कि ओवरसाइट कमेटी औपचारिक रूप से नियुक्त नहीं होती। मंत्रालय ने WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड करने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने बृजभूषण शरण सिंह के उत्तर प्रदेश के गढ़ गोंडा में शुरू होने वाली नेशनल ओपन रेसलिंग चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया है।


असिस्टेंट सेक्रेटरी भी सस्पेंड

खेल मंत्रालय को लगातार कुश्ती महासंघ पर शिकंजा कसते देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि ये एक्शन आने वाले दिनों में WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ने की तरफ संकेत दे रहे हैं। WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को अनुशासहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

कुश्ती महासंघ के कामकाज पर लगाई रोक


मंत्रालय ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ को को सूचित किया है कि महासंघ के खिलाफ एथलीटों द्वारा लगाए गए विभिन्न आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति नियुक्त करने के सरकार के फैसले के मद्देनजर, डब्ल्यूएफआई की सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया। यह निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक निगरानी समिति डब्ल्यूएफआई के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को संभालती है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव