मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आँवला, करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री का ग्वालियर में हिन्दी भवन के निर्माण की पहल के लिए आभार व्यक्त

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में आँवला, करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए और श्रमदान किया।मुख्यमंत्री  के साथ दैनिक स्वदेश ग्वालियर समूह के संपादक श्री अतुल तारे, अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव और मंत्री श्री धीरज शर्मा ने पौध-रोपण किया। मध्य स्वदेश भोपाल के प्रबंध संपादक श्री सौमित्र जोशी, श्री विनोद दुबे, श्री राजलखन, श्री पंकज शुक्ला और अन्य प्रतिनिधि पौध-रोपण में शामिल हुए।मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्वालियर में हिन्दी भवन के निर्माण की पहल के लिए श्री तारे, डॉ. कुमार संजीव और श्री धीरज शर्मा ने आभार व्यक्त किया। 

     मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज शंभवी वूमेंस क्लब भोपाल की सदस्य सुश्री रेखा शर्मामाला विजयवर्गीयअमिता गुर्जरनम्रता मंडलडॉ. पारुल, निकिता बंसलश्रद्धा सिंहपूजा सोनीमोनिका अग्रवाल और अंजू भरत पटेल ने भी पौधे लगाए।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव