श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद में मथुरा कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया, पूरा मामला जानिए 20 जनवरी तक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. मथुरा श्रीकृष्ण मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद (फोटो- आजतक) मथुरा की स्थानीय अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque) की विवादित जमीन के सर्वे कराने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक सर्वे का काम 2 जनवरी से शुरू होगा. जिला कोर्ट ने सरकारी अमीन को सभी पक्षों की मौजूदगी में सर्वे करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने 20 जनवरी 2023 तक सर्वे रिपोर्ट जमा करने को कहा है. अगली सुनवाई 20 जनवरी को ही होगी. ईदगाह मस्जिद मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के ठीक बगल में है. याचिका में क्या मांगें थीं? लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला कोर्ट का यह आदेश 'हिंदू सेना' के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गु्प्ता की याचिका पर आया है. याचिका में शाही ईदगाह परिसर पर कब्जे और वहां मौजूद ढांचे को गिराने की मांग की गई थी. कोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. याचिका में विष्णु गुप्ता ने कहा था कि श्री कृष्ण मंदिर को तोड़े जान
Posts
Showing posts with the label Mathura News